छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: बैराज में जलस्तर बढ़ा, छोड़ा जा रहा पानी, उफान पर इलाके की नदियां - Barrage at its maximum water level

राजनांदगांव के डोंगरगांव इलाके में बारिश के कारण बैराजों में पानी का स्तर बढ़ गया है. यहां से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.

water-is-being-released-after-increasing-level-of-barrage-at-rajnandgaon
बैराज में जलस्तर बढ़ा

By

Published : Aug 22, 2020, 4:53 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 2:38 PM IST

राजनांदगांव: हाल के दिनों में हुई बारिश से डोंगरगांव इलाके की नदियां उफान पर हैं. वहीं इलाके के मोंगरा सहित सभी चार बैराज अपने अधिकतम जलस्तर पर है. वहीं लगातार बारिश को देखते हुए बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोंगरा बैराज से शुक्रवार सुबह 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. वहीं बैराज में आवक के बढ़ते क्रम को देखते हुए दोपहर 2 बजे इसे बढ़ाकर 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

बैराज में जलस्तर बढ़ा

सूखानाला बैराज के दो गेटों के माध्यम से 3500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. घुमरिया और खातूटोला बैरॉज से 2500 और 2400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें कि इस तरह छोड़े जा रहे पानी से शिवनाथ, उसकी सहायक नदियां, सूखानाला और घुमरिया नदी पूरे उफान पर है. इलाके में बाढ़ की स्थिति बन रही है. हालांकि अभी बैराजों से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा स्थिर है. महाराष्ट्र और ऊपरी भाग में अधिक बारिश होने से इसमें बढ़ोतरी की संभावना है.

पढ़ें: रायपुर: दुष्कर्म के आरोप के बाद पद से हटाए गए मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ आदिले

ऐसी है स्थिति

पिछले साल बैराजों में 60% से भी कम पानी था. वहीं इस साल अधिकतम भराव क्षमता तक पहुंच चुका है. स्थिति यह है कि सभी बैराजों से पानी छोड़ा जा रहा है. मोंगरा बैराज में शुक्रवार को 80 प्रतिशत जलभराव हो चुका था. वहीं सूखा नाला में यह आंकड़ा 86% को पार कर गया है. जबकि घुमरिया बैराज में 87 % और खातूटोला में 57 % पानी भर चुका है. फिलहाल पानी छोड़ने का सिलसिला हालतों को देखते हुए जारी है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details