राजनांदगांव: हाल के दिनों में हुई बारिश से डोंगरगांव इलाके की नदियां उफान पर हैं. वहीं इलाके के मोंगरा सहित सभी चार बैराज अपने अधिकतम जलस्तर पर है. वहीं लगातार बारिश को देखते हुए बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोंगरा बैराज से शुक्रवार सुबह 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. वहीं बैराज में आवक के बढ़ते क्रम को देखते हुए दोपहर 2 बजे इसे बढ़ाकर 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
सूखानाला बैराज के दो गेटों के माध्यम से 3500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. घुमरिया और खातूटोला बैरॉज से 2500 और 2400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें कि इस तरह छोड़े जा रहे पानी से शिवनाथ, उसकी सहायक नदियां, सूखानाला और घुमरिया नदी पूरे उफान पर है. इलाके में बाढ़ की स्थिति बन रही है. हालांकि अभी बैराजों से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा स्थिर है. महाराष्ट्र और ऊपरी भाग में अधिक बारिश होने से इसमें बढ़ोतरी की संभावना है.