छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की परेशानी, दिन भर में भी नहीं भरता एक बाल्टी पानी - नगर निगम

पेयजल को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बच्चे से लेकर के बूढ़े तक पीने के पानी के जुगाड़ में सुबह से ही लगे रहते हैं. वहीं इलाके में नगर निगम केवल 10 मिनट तक ही पानी सप्लाई कर रहा है.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Apr 29, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 11:37 AM IST

राजनांदगांव:शहर के 6 से ज्यादा वार्डों में पेयजल को लेकर भयावह स्थिति पैदा हो गई है. कई वार्डों बीते 15 दिनों से पानी की सप्लाई ठप पड़ी है. नलों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है. इसके चलते लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पानी की किल्लत के बावजूद नगर निगम दिन में एक बार ही नलों से पानी की सप्लाई कर रहा है.

गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की परेशानी

कई वार्डों में स्थिति गंभीर
शहर में सबसे गंभीर स्थिति नवागांव, मोतीपुर ढाबा, शंकरपुर, लखोली चिखली स्टेशन, पारा गौरी नगर और बसंतपुर में है. इन वार्डों में पेयजल को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बच्चे से लेकर के बूढ़े तक पीने के पानी के जुगाड़ में सुबह से ही लगे रहते हैं. वहीं इलाके में नगर निगम केवल 10 मिनट तक ही पानी सप्लाई कर रहा है.

दिन भर में मिलता है महज दो बाल्टी पानी
नवागांव निवासी गीता जैन का कहना है कि, जो पाइप लाइन उनके वार्ड में बिछाई गई है उसमें पानी नहीं आता है. 2 महीने से नल बंद पड़े हैं जिसे शुरू करवाया गया, लेकिन केवल दो बाल्टी पानी ही दिनभर में आ पाता है. टैंकर से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मामले को लेकर के कई बार नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला है.

आबादी के हिसाब से नहीं है टैंकर
वार्ड 2 में रहले वाले सदानन वर्मा ने बताया कि, इस वार्ड में पेयजल की समस्या कई साल पुरानी है. आज तक नगर निगम इसका हल नहीं कर पाया है. उन्होंने बताया कि, वार्ड में शुरू से ही टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन पहले टैंकर खाली होने में समय लगता था. वहीं अब लोगों की पानी की जरूरत बढ़ गई है और आबादी के हिसाब से टैंकर जल्दी खाली हो जाता है. इसके अलावा आज तक गली में पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है.

नगर निगम के पास प्लानिंग नहीं
नगर निगम के पास फिलहाल 11 पानी टंकी है. इससे ही शहर भर में पानी की सप्लाई की जाती है. बताया जा रहा है कि, शहर के ढाबा और मोतीपुर वार्ड की आबादी करीब 8 हजार है, लेकिन नगर निगम इन वार्डों के लिए बेहतर प्लानिंग नहीं कर पाया. इसके चलते बीते कई सालों से इन वार्डों में रहने वालों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है.

Last Updated : Apr 29, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details