राजनांदगांव:रविवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में कुछ वार्ड के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन (Ward residents protest for demand of underbridge) किया. लोग अंडरब्रिज निर्माण करने और रेलवे क्रॉसिंग के बीच लगे हुए इंटरलॉकिंग की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. वार्डवासियों ने प्रदर्शन के दौरान स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है. Rajnandgaon latest news
क्या है पूरा मामला: राजनांदगांव शहर के गौरी नगर और स्टेशन पारा के वार्ड वासी पिछले कई वर्षों से अंडरब्रिज निर्माण कराने की मांग (demand of underbridge in Rajnandgaon) कर रहे थे. जिसकी स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा दी जा चुकी है. अंडरब्रिज का कार्य अप्रैल 2022 में प्रारंभ किया जाना था, लेकिन अप्रैल 2022 समाप्त होने के बाद भी आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया. रविवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष हफीज खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्ड वासी राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे. लोगेों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों ने तत्काल अंडर ब्रिज का कार्य प्रारंभ करने और रेलवे क्रॉसिंग के बीच लगे हुए इंटरलॉकिंग की मरम्मत कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.