खैरागढ़/राजनांदगांव: जब सैंया भए कोटवार तो डर काहे का होए...इस कहावत को खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने चरितार्थ कर दिखाया है. मेडिकल कॉलेज में जूनियर डाक्टरों की शराब पार्टी के बाद खैरागढ़ पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने धारा-144 का उल्लंघन कर जमकर पार्टी इंज्वॉय किया. इसमें नगर के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. संगीत नगरी में देर रात तक लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार कर अफसरों और नेताओं ने गीत-संगीत का आयोजन भी किया. ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही जिला मुख्यालय में मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर देर रात तक शराब पार्टी करते मिले थे.
खैरागढ़ नगर पालिका परिषद की सीएमओ पूजा पिल्ले की विदाई पार्टी में अफसरों ने राज्य सरकार के नियमों को दरकिनार कर लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया. मंगलवार की रात पुराने गार्डन में स्थित मंगल भवन में पालिका अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, उपाध्यक्ष रामाधार रजक के साथ पालिका के अधिकारी और कर्मचारी समेत उनके परिजन, कई कांग्रेस-भाजपा के नेता भी विदाई समारोह की इस पार्टी में शामिल हुए. बड़ी बात यह है कि लॉकडाउन के नियमों से आम लोगों को जागरूक करने सरकार अफसरों को निर्देशित कर रही है, लेकिन यहां प्रशासनिक अफसर ही सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर लॉकडाउन में पार्टी का मजा ले रहे हैं.
गंभीर बात तो यह है कि इस आयोजन में दो नायब तहसीलदार भी शामिल हुए थे, जो खुद दूसरों को लॉकडाउन के नियमों की समझाइश देते हैं. वहीं अफसरों ने प्रशासनिक नियमों का जमकर मजाक उड़ाया है. जब नोडल अधिकारी राहूल रजक से मामले की शिकायत की तो इसकी भनक जनप्रतिनिधियों और अफसरों को लग गई, इसके बाद एक-एक कर कार्यक्रम से लोग बाहर निकलते गए.
पढ़ें-सरकार के निर्देश पर नियम और शर्तों के साथ सिटी बस का परिचालन शुरू