छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: सीएमओ की विदाई पार्टी में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद की सीएमओ पूजा पिल्ले की विदाई पार्टी में अफसरों ने राज्य सरकार के नियमों को दरकिनार कर लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं

voilation of lockdown in khairagarh
लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

By

Published : Jun 3, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:54 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: जब सैंया भए कोटवार तो डर काहे का होए...इस कहावत को खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने चरितार्थ कर दिखाया है. मेडिकल कॉलेज में जूनियर डाक्टरों की शराब पार्टी के बाद खैरागढ़ पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने धारा-144 का उल्लंघन कर जमकर पार्टी इंज्वॉय किया. इसमें नगर के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. संगीत नगरी में देर रात तक लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार कर अफसरों और नेताओं ने गीत-संगीत का आयोजन भी किया. ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही जिला मुख्यालय में मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर देर रात तक शराब पार्टी करते मिले थे.

विदाई पार्टी में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद की सीएमओ पूजा पिल्ले की विदाई पार्टी में अफसरों ने राज्य सरकार के नियमों को दरकिनार कर लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया. मंगलवार की रात पुराने गार्डन में स्थित मंगल भवन में पालिका अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, उपाध्यक्ष रामाधार रजक के साथ पालिका के अधिकारी और कर्मचारी समेत उनके परिजन, कई कांग्रेस-भाजपा के नेता भी विदाई समारोह की इस पार्टी में शामिल हुए. बड़ी बात यह है कि लॉकडाउन के नियमों से आम लोगों को जागरूक करने सरकार अफसरों को निर्देशित कर रही है, लेकिन यहां प्रशासनिक अफसर ही सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर लॉकडाउन में पार्टी का मजा ले रहे हैं.

गंभीर बात तो यह है कि इस आयोजन में दो नायब तहसीलदार भी शामिल हुए थे, जो खुद दूसरों को लॉकडाउन के नियमों की समझाइश देते हैं. वहीं अफसरों ने प्रशासनिक नियमों का जमकर मजाक उड़ाया है. जब नोडल अधिकारी राहूल रजक से मामले की शिकायत की तो इसकी भनक जनप्रतिनिधियों और अफसरों को लग गई, इसके बाद एक-एक कर कार्यक्रम से लोग बाहर निकलते गए.

पढ़ें-सरकार के निर्देश पर नियम और शर्तों के साथ सिटी बस का परिचालन शुरू

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

इधर, मामले में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. अनलॉक 1 के बाद भी जिले में धारा-144 लागू है. कोरोना संक्रमण को लेकर शादी में कम से कम 50 और अंत्येष्टि कार्यक्रम में करीब 20 लोग शामिल होने की अनुमति दे रहे हैं. इंज्वॉय करने में मशगूल है, अफसरों और नेताओं की यह मनमानी समझ से परे है.

नेताओं और ठेकेदारों ने भी इंज्वॉय की पार्टी

विदाई समारोह के इस आयोजन में 20 या 50 नहीं बल्कि डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे. इनमें कांग्रेस-भाजपा के जनप्रतिनिधि और नेता समेत कई ठेकेदार, पार्षद, एल्डरमैन और पालिका के अधिकारी-कर्मचारी अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details