छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा निर्वाचन 2019 : आचार संहिता के दौरान 6 करोड़ 74 लाख रुपए नकद और सामान किए जब्त

प्रदेश में जांच दलों ने निगरानी के दौरान सबसे अधिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में अवैध नकद और वस्तु जब्त किया. वहीं जांच के दौरान अब तक कांकेर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है.

By

Published : Apr 21, 2019, 12:24 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

रायपुर: प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जांच के दौरान अवैध धनराशि और वस्तुओं की बरामदगी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यह आंकड़ा बढ़कर 6 करोड़ 74 लाख रुपए से अधिक हो गया है.


निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर नजर रख रही है, जिसमें 13 अप्रैल तक 6 करोड़ 74 लाख 61 हजार 995 रुपए की राशि और वस्तु बरामद की गई है. इसमें 5 करोड़ 66 लाख 26 हजार 605 रुपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है. इसमें आयकर विभाग ने 4 करोड़ 81 लाख 28 हजार रूपए जब्त किए हैं वहीं पुलिस विभाग ने जांच के दौरान 84 लाख 98 हजार 605 रूपए जब्त किया गया है.

नकद राशि जब्त
प्रदेश में जांच दलों ने निगरानी के दौरान सबसे अधिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में अवैध नकद और वस्तु जब्त किया. वहीं जांच के दौरान अब तक कांकेर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है.

5 करोड़ से ज्यादा की नकद जब्त
18 अप्रैल तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 5 करोड़ 66 लाख 26 हजार 605 रूपए नकद शामिल है. वहीं इस दौरान 6 हजार 618 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 11 लाख 72 हजार 921 रूपए है. सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 79 लाख 72 हजार 969 रूपए है. साथ ही 16 लाख पचास हजार रूपए के आभूषण तथा रत्न भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details