राजनांदगांव/डोंगरगांव : लगातार नहर के काम बरती जा रही लापरवाही और अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. साथ ही इसकी शिकायत प्रशासन से भी की गई है. मौके पर पहुंची टीम ने काम का जयाजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने नहर के बेस की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की.
घटिया निर्माण के विरूद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा माथलडबरी, रेंगाकठेरा, लक्ष्मणभरदा सहित अन्य ग्रामीणों ने बीते दिनों इसकी शिकायत विभाग सहित उच्च अधिकारियों से की थी. जिसके बाद शुक्रवार को एसडीओ मेश्राम सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने नहर के कांक्रीटीकरण के काम में बरती जा रही अनियमितता को दिखाया. इसके आलावा नहर के बेस की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की.
नहर की ऊंचाई को कम कर दिया गया
मौके पर मौजूद सरपंच मयंक यदु सहित अन्य ग्राणीणों ने बताया कि, 'माईनर नहर में अनेक स्थानों पर नहर की ऊंचाई को कम कर दिया गया है, जिससे आसपास के खेतों में सिंचाई सुविधा का लाभ किसानों नहीं मिल पाएगा'
करोड़ों के काम में लापरवाही
घुमरिया नाला बैराज के अंतर्गत नहर की लाईनिंग के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की गई है. केवल बाएं तट नहर के लिए ही लगभग 25 करोड़ रूपये का कार्य बिलासपुर के एस.आर.कंस्ट्रंक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. लेकिन ठेकेदार की ओर से स्तरहीन काम कराया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि, 'किसानों के जायज मांग को पूरा भी नहीं किया गया. वहीं घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई नहीं की गई. इसकी शिकायत उच्चस्तर पर की जाएगी और ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगें'.