राजनांदगांव/डोंगरगांव:तहसील क्षेत्र ग्राम गिरगांव में निर्माणाधीन मकानों को राजस्व विभाग ने अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया है. इस बात से नाराज ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपना विरोध जताया. उन्होंने निस्तारी गौठान सहित अन्य कार्यों के लिए जमीन की मांग की. कार्यालय पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों और एसडीएम के बीच काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बन गया था, लेकिन एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों की समस्या को सुना.
एसडीएम ने ग्रामीणों को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है. इधर सरपंच कुमान नेताम सहित ग्रामवासियों ने बताया कि आरक्षित भूमि पर गौठान का निर्माण किया गया था और आबादी घोषित किया गया था, लेकिन बीते साल से संबंधित विभाग के अधिकारी उस जगह को ग्राम से लगभग 2 किलोमीटर दूर होना बता रहे हैं.