छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, सर्विस लेन और सिग्नल स्थापित करने की मांग - Rajnandgaon national highway

नेशनल हाईवे पर सिग्नल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने फिर से चक्का जाम किया. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि नेशनल हाईवे पर सर्विस लेन और सिग्नल का निर्माण कराएं. अधिकारियों ने लोगों की मांग पर इसे पूरा करने का भरोसा दिया है.

Villagers blocked the national highway in rajnandgaon
ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

By

Published : Dec 13, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 9:22 PM IST

राजनांदगांव : नेशनल हाईवे स्थित ग्राम पारी में लगातार हादसे हो रहे हैं. गांव से निकलने का मुख्य मार्ग डेंजर जोन बन चुका है. बीते दिनों महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. वे प्रशासन से लगातार यहां पर सिग्नल की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने फिर से चक्काजाम किया और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि नेशनल हाईवे पर सर्विस लेन और सिग्नल का निर्माण कराएं. ऐसा नहीं करने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
नेशनल हाईवे स्थित ग्राम पार्री में लगातार डेंजर जोन बने चौक पर सिग्नल लगाने की मांग की जा रही है. ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर दूसरी बार चक्का जाम किया. नेशनल हाईवे पर चक्का जाम के दौरान 10 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई. जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी लगातार ग्रामीणों से चर्चा करते रहे. देर शाम ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से चर्चा कर सिग्नल और सर्विस लेन के निर्माण पर अपनी सहमति जताते हुए तत्काल निर्माण शुरू कराने की मांग रखी. प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम वापस लिया है.

पढ़ें :छत्तीसगढ़ के पहले गोधन एम्पोरियम का सीएम करेंगे उद्घाटन, गोधन उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा

ग्रामीणों को फिर मिला सिर्फ आश्वासन
ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारी आश्वासन देने के बाद भी किसी भी काम को करने से पीछे हट रहे हैं. पिछली बार चक्का जाम के दौरान 1 हफ्ते के भीतर सिग्नल लगाए जाने की मांग की थी. इस मांग को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को केवल आश्वासन दिया. कोई भी कार्रवाई नहीं की. इस कारण अब ग्रामीणों में गुस्सा है. वे जल्द से जल्द सिग्नल निर्माण को लेकर प्रशासन से लिखित आश्वासन चाह रहें हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से लगातार चर्चा करते रहे. देर शाम प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ सामंजस्य उठाते हुए चक्काजाम खत्म करने की मांग रखी. इसे ग्रामीणों ने सशर्त मान लिया है.

हर संभव प्रयास जारी
एसडीएम मुकेश रावटे का कहना है कि ग्रामीणों से चर्चा के दौरान जो बातें सामने आई उस पर मंथन किया गया है. नेशनल हाईवे के अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है, आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग को पूरा करने जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details