राजनांदगांव: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे लोग अपने शहर से दूसरे शहर में नहीं आ-जा सकते हैं, प्रशासन की ओर से इसकी मनाही है. साथ ही ग्रामीणों ने भी कोरोना वायरस से सतर्कता बरतते हुए गली से लेकर सड़कों को ब्लॉक कर दिया है. गांव में किसी भी व्यक्ति को आने से मना किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैल न सके.
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के बार्डर में कुछ ऐसे ग्रामीण इलाके हैं. जहां कोरोना वायरस की सतर्कता साफ नजर आ रही है. ग्रामीणों ने गांव में आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. सड़कों पर कांटों को डाल दिया गया है, जबकि कुछ ऐसे गांव भी हैं, जहां बैरियर बनाकर आवाजाही करने वालों पर नजर रखी जा रही है, जिसमें से पिपरखार, छिंदी जॉब, चांद-सूरज, पीटेपानी और बागरेकसा गांव के लोग सड़कों को ब्लॉक कर रखे हैं.