छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना की वजह से 'चांद-सूरज' की राहों पर बिछे कांटे - कोरोना के आहट से ग्रामीण सतर्क

छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे चांद-सूरज गांव, जो महाराष्ट्र बार्डर में बसा है. इधर ग्रामीणों ने कोरोना वायरस की आहट से ग्रामीण खुद को गांव में सील कर लिया है. सड़कों पर कहीं कांटे तो कहीं बेरियर लगा कर सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं.

villagers-block-roads-due-to-fear-of-corona-virus-in-rajnandgaon
ग्रामीणों ने सड़कों को किया ब्लॉक

By

Published : Apr 2, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 9:19 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे लोग अपने शहर से दूसरे शहर में नहीं आ-जा सकते हैं, प्रशासन की ओर से इसकी मनाही है. साथ ही ग्रामीणों ने भी कोरोना वायरस से सतर्कता बरतते हुए गली से लेकर सड़कों को ब्लॉक कर दिया है. गांव में किसी भी व्यक्ति को आने से मना किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैल न सके.

कोरोना की वजह से 'चांद-सूरज' की राहों पर बिछे कांटे

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के बार्डर में कुछ ऐसे ग्रामीण इलाके हैं. जहां कोरोना वायरस की सतर्कता साफ नजर आ रही है. ग्रामीणों ने गांव में आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. सड़कों पर कांटों को डाल दिया गया है, जबकि कुछ ऐसे गांव भी हैं, जहां बैरियर बनाकर आवाजाही करने वालों पर नजर रखी जा रही है, जिसमें से पिपरखार, छिंदी जॉब, चांद-सूरज, पीटेपानी और बागरेकसा गांव के लोग सड़कों को ब्लॉक कर रखे हैं.

ग्रामीणों में कोरोना को लेकर सतर्कता

बता दें कि ग्रामीण सड़कों पर बेरियर लगाकर आवाजाही करने वालों पर मॉनिटरिंग के लिए युवाओं की ड्यूटी लगा दी है. वहीं आवश्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, मेडिकल, दूध बांटने वाले, अखबार हॉकर, सब्जी विक्रेताओं को सिर्फ आने जाने दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावनाएं कम हैं.

Last Updated : Apr 2, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details