छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही, बाहर घूम रहे ग्रामीण - राजनांदगांव में कोरोना पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां पूरे प्रदेश को जागरुक किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण अंचलों में लोगों में जागरुकता की कमी है. ग्रामीण इस वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

villagers are not serious about corona virus in rajnandgaon
घरों से बाहर घूम रहे ग्रामीण

By

Published : Mar 25, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 11:32 PM IST

राजनांदगांव: शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है. लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं. जिसमें लगातार नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों की ओर से लाउडस्पीकर बांधकर वायरस संबंधी जानकारी और लॉकडाउन और धारा 144 के तहत कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी जा रही है. वहीं अंचल के धनगांव सहित दूसरे गांवों में मितानिन कार्यकर्ताओं की ओर से भी दीवार लेखन कर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है. दीवार लेखन में कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव संबंधी जानकारियां दी जा रही है.

घरों से बाहर घूम रहे ग्रामीण

ग्रामीण नहीं है गंभीर

प्रशासन लगातार अपने स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहे हैं. ग्रामीण इस पूरे मामले को हल्के में ले रहे हैं. बार-बार समझाने के बावजूद ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलकर समूह में बैठक कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे मैदान में खेल रहे हैं. बता दें कि राजनांदगांव शहर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुका है और अब लोगों को और अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है. लेकिन ग्रामीण इस वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

Last Updated : Mar 25, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details