राजनांदगांव/डोंगरगांव: छुरिया विकासखंड के ग्राम खुर्सीटिकुल में देर शाम एक सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे ब्लॉक कर दिया और करीब 4 घंटे चक्काजाम की स्थिति बनी रही. भड़के ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ और आवाजाही सामान्य हो गई.
डोंगरगांव में साइकल सवार को कार ने मारी ठोकर, ग्रामीण की मौके पर मौत
राजनांदगांव के छुरिया विकासखंड के ग्राम खुर्सीटिकुल में देर शाम एक सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक साइकिल सवार यादराम अपनी साइकिल से अंबागढ़ चौकी की तरफ अपने घर जाने निकला था. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने हाई स्कूल खुर्सीटिकुल के पास इतनी जबरदस्त ठोकर मारी कि यादराम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना करीब रात 8 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद से ग्रामीणों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ने और क्षतिपूर्ति सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क पर बैठ गए. इसके साथ ही स्टेट हाईवे में लकड़ी रखकर चक्का जाम कर दिया. मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार आरके बंजारे की समझाइश और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के बाद मामला शांत हुआ और करीब 12 बजे स्टेट हाईवे पर फिस से आवाजाही शुरू हुई.
पढ़ें- सूरजपुर: रेलवे ट्रैक पर मिली थी पति की कटी हुई लाश, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार ब्रेकर और क्षतिपूर्ति की मांग की गई है. लेकिन यहां कभी ब्रेकर नहीं बना, जिसके कारण यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.