छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता: विक्रांत सिंह - ETV भारत से खास बातचीत

जिला पंचायत के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने स्थानीय मुद्दों को लेकर ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ मिलकर सभी सदस्य विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करेंगे. प्लानिंग के साथ पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में कार्य करेंगे'.

People in need get benefits of schemes in rajnandgaon
जरूरतमंद लोगों को मिले योजनाओं का लाभ

By

Published : Feb 14, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:13 PM IST

राजनांदगांव: जिला पंचायत के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने स्थानीय मुद्दों को लेकर ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना बेहद जरूरी है. जिला पंचायत एक बड़ा प्लेटफार्म है. जहां पर लोगों को सीधे योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है. सरकार के योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा'.

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि 'उनका प्रयास रहेगा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सभी जनपद और ग्राम पंचायतों तक लेकर जाएं'. जिले के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाएंगे, ताकि उन्हें उनका फायदा मिल सके और यही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

प्लानिंग के साथ करेंगे जिला पंचायत क्षेत्र में कार्य

बीजेपी की रणनीति को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने कोई अलग रणनीति तैयार नहीं की. 12 सदस्य पहले ही भाजपा के चुनकर आ चुके थे, निर्दलियों ने भी भाजपा को समर्थन दिया है. निर्दलीय प्रत्याशियों ने पहले ही दिन से बीजेपी के साथ होने के दावे किए थे और वह अंत तक साथ रहे'. विकास कार्यों को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ मिलकर सभी सदस्य विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करेंगे. प्लानिंग के साथ पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में कार्य करेंगे.

अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी की जीत

बता दें कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर विक्रांत से 1 वोट से जीत कर आए हैं. कांग्रेस से उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे महेंद्र यादव को कुल 11 वोट ही मिल पाए. इसके कारण भाजपा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

Last Updated : Feb 14, 2020, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details