छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर निगम आयुक्त के फिर बिगड़े बोल, आवेदन देने पहुंचे उत्तर भाजपा मंडल सदस्य से की अभद्रता - chhattisgarh updated news

अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रहे राजनांदगांव नगर निगम कमिश्नर चंद्रकांत कौशिक का एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस बार कमिश्नर उत्तर भाजपा मंडल के सदस्य के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं.

video-of-rajnandgaon-municipal-corporation-commissioner-chandrakant-kaushik-goes-viral
राजनांदगांव नगर निगम कमिश्नर चंद्रकांत कौशिक का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 29, 2020, 6:43 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 7:01 AM IST

राजनांदगांव:नगर निगम कमिश्नर चंद्रकांत कौशिक एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. लगातार अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रहे निगम कमिश्नर इस बार उत्तर भाजपा मंडल के सदस्य के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर चर्चा में है. देर रात सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के बाद कमिश्नर कौशिक की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

नगर निगम आयुक्त के फिर बिगड़े बोल

भाजपा उत्तर मंडल के सदस्य के साथ दुर्व्यवहार

नगर निगम आयुक्त के चेंबर में देर शाम काफी गहमागहमी का माहौल रहा. भाजपा उत्तर मंडल के सदस्य अपनी शिकायत लेकर नगर निगम कमिश्नर के चेंबर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने आवेदन देने के बाद आवेदन के संबंध में उन्हें ध्यानाकर्षण कराया. इस दौरान बातों ही बातों में भाजपा उत्तर मंडल के सदस्य और निगम कमिश्नर के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया और इस बीच निगम कमिश्नर ने भाजपा उत्तर मंडल के सदस्य नागेश यदु के साथ दुर्व्यवहार कर दिया. इस बात को लेकर चेंबर में मौजूद सदस्यों ने काफी विरोध भी किया. इस बीच नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की.

पढ़ें:जयसिंह अग्रवाल के बयान पर अमित जोगी की सलाह, बोले- चुनाव पर ध्यान दें मंत्रीजी

सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

राजनांदगांव नगर निगम कमिश्नर चंद्रकांत कौशिक का वीडियो वायरल

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में निगम आयुक्त के व्यवहार को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इससे पहले भी नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, निर्वाचित पार्षद गगन आइच से दुर्व्यवहार कर चुके हैं. निगम आयुक्त लगातार अपने व्यवहार को लेकर के विवादों में रहे हैं. इस मामले को लेकर ETV भारत ने संपर्क करने की भी कोशिश की लेकिन कौशिक नहीं मिले.

Last Updated : Oct 29, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details