छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: जिला प्रशासन के दावों की खुल रही पोल, क्वॉरेंटाइन में रखें युवक हैं भूखे-प्यासे - राजनांदगांव में क्वॉरेंटाइन रखें गए युवक

राजनांदगांव जिला प्रशासन का लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन किए गए युवकों तक खाना-पानी कुछ नहीं पहुंच पा रहा है. वीडियो में युवकों का कहना है कि उन्हें प्रशासन की ओर से खाना-पानी कुछ नहीं पहुंचा है.ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Keep young people quarantine
क्वॉरेंटाइन रखें युवक

By

Published : Apr 17, 2020, 1:36 AM IST

राजनांदगांव: जिले के डोंगरगांव ब्लॉक में क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को खाना नहीं मिल रहा है और यह हाल पिछले कई दिनों से चल रहा है. इसी बीच नगर के समाज सेवकों ने 2 दिन से उनके लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की थी.

युवकों का वायरल हो रहा है वीडियो
दो दिन पहले कटघोरा से आए लोगों को डोंगरगांव के पुराने नगर पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. यहां रह रहे तीन युवकों के भोजन को लेकर के अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. डॉक्टर्स ने उन्हें क्वॉरेंटाइन पर तो रख दिया है, लेकिन उनके खाने-पीने को लेकर के कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

प्रशासन ने नहीं कराया भोजन का व्यवस्था

क्वॉरेंटाइन पर रह रहे युवकों ने नगर के समाजसेवी से संपर्क करके दो वक्त का भोजन जुटा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर जिला प्रशासन की ओर से मदद क्यों नहीं पहुंच पा रही है. प्रशासन लगातार राहत शिविरों में लोगों को निरंतर भोजन पहुंचने का बात रह रही है. लेकिन प्रशासन की लापरवाही साफ-साफ देखी जा सकती है. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों तक भी नहीं पहुंची है.
युवकों ने बताया पानी तक की व्यवस्था नहीं
वहीं सोशल मीडिया में दिनभर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर युवक अपनी आपबीती बता रहा है. युवकों का कहना है कि उन्हें सुबह से ना तो भोजन तो क्या पानी तक नहीं मिला है. इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि अगर प्रशासन उनके भोजन की व्यवस्था नहीं कर सकता तो वह अपने घर से भोजन मंगा लेंगे इसके लिए वे अनुमति दे दें.
स्वास्थ्य विभाग करेगा व्यवस्था
इस मामले में जब बीएमओ रागनी चंद्रे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सीएमओ से भोजन की व्यवस्था की जानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया अब आज से उन्हें स्वास्थ्य विभाग से भोजन की व्यवस्था कराने की बात कही.

डिस्ट्रिक्ट रिलीफ फंड में मिला है लाखों का सहयोग

वहीं डिस्ट्रिक्ट रिलीफ फंड में लाखों रुपये के सहयोग राशि इकट्ठा होने के बाद भी इस रकम के उपयोग को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. गरीब तबके के लोगों को मदद तो दूर की बात है. यहां क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को दो वक्त का खाना नहीं मिल पा रहा है और क्वॉरेंटाइन में रहकर भूखे-प्यासे दिन गुजारने को मजबूर हैं.

नोट: ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details