राजनांदगांव: जिले के डोंगरगांव ब्लॉक में क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को खाना नहीं मिल रहा है और यह हाल पिछले कई दिनों से चल रहा है. इसी बीच नगर के समाज सेवकों ने 2 दिन से उनके लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की थी.
प्रशासन ने नहीं कराया भोजन का व्यवस्था
क्वॉरेंटाइन पर रह रहे युवकों ने नगर के समाजसेवी से संपर्क करके दो वक्त का भोजन जुटा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर जिला प्रशासन की ओर से मदद क्यों नहीं पहुंच पा रही है. प्रशासन लगातार राहत शिविरों में लोगों को निरंतर भोजन पहुंचने का बात रह रही है. लेकिन प्रशासन की लापरवाही साफ-साफ देखी जा सकती है. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों तक भी नहीं पहुंची है.
युवकों ने बताया पानी तक की व्यवस्था नहीं
वहीं सोशल मीडिया में दिनभर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर युवक अपनी आपबीती बता रहा है. युवकों का कहना है कि उन्हें सुबह से ना तो भोजन तो क्या पानी तक नहीं मिला है. इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि अगर प्रशासन उनके भोजन की व्यवस्था नहीं कर सकता तो वह अपने घर से भोजन मंगा लेंगे इसके लिए वे अनुमति दे दें.
स्वास्थ्य विभाग करेगा व्यवस्था
इस मामले में जब बीएमओ रागनी चंद्रे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सीएमओ से भोजन की व्यवस्था की जानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया अब आज से उन्हें स्वास्थ्य विभाग से भोजन की व्यवस्था कराने की बात कही.