राजनांदगांव: खैरागढ़ शहर में होटल संचालक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसकी वजह से शहर में बुधवार से अगले आदेश तक लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.
कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद प्रशासन ने सब्जी बाजार को बंद करा दिया है. वहीं सिर्फ ठेले में सब्जी बेचने का आदेश जारी किया गया है. यही वजह है कि सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. बारिश के सीजन में 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 70 रूपये के पार हो चुका है. इसके अलावा अन्य हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं.
ग्राहकों का बिगड़ा बजट
प्रशासनिक आदेश के बाद बुधवार से नगर पालिका खैरागढ़ क्षेत्र में कहीं भी हाट नहीं लग रहा है. जिसके बाद सब्जियों के दामों में आचानक से बढ़ोत्तरी हुई हैं. जिसके कारण ग्राहकों का बजट बिगड़ गया है. वहीं शहर की जनता प्रशासन की ओर से कुछ राहत पहुंचने की उम्मीद कर रही है.
टमाटर पहुंचा 70 पार
जानकारी के मुताबिक सब्जियों के दाम कुछ इस तरह हैं
- टमाटर 70-80 रुपये प्रति किलो
- आलू 30-40 रुपये प्रति किलो
- प्याज 35-45 रुपये प्रति किलो
- बरबट्टी 60-70 रुपये प्रति किलो
- गवार फली 60-70 रुपये प्रति किलो