छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना और लॉकडाउन ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, टमाटर पहुंचा 70 के पार - Khairagarh News

खैरागढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने शहर में अगले आदेश तक लॉकडाउन कर दिया है. जिसकी वजह से सब्जियों के दाम खैरागढ़ में बढ़ गए हैं.

Increased vegetable prices
सब्जी के बढ़े दाम

By

Published : Jun 24, 2020, 9:47 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ शहर में होटल संचालक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसकी वजह से शहर में बुधवार से अगले आदेश तक लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.

कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद प्रशासन ने सब्जी बाजार को बंद करा दिया है. वहीं सिर्फ ठेले में सब्जी बेचने का आदेश जारी किया गया है. यही वजह है कि सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. बारिश के सीजन में 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 70 रूपये के पार हो चुका है. इसके अलावा अन्य हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं.

ग्राहकों का बिगड़ा बजट

प्रशासनिक आदेश के बाद बुधवार से नगर पालिका खैरागढ़ क्षेत्र में कहीं भी हाट नहीं लग रहा है. जिसके बाद सब्जियों के दामों में आचानक से बढ़ोत्तरी हुई हैं. जिसके कारण ग्राहकों का बजट बिगड़ गया है. वहीं शहर की जनता प्रशासन की ओर से कुछ राहत पहुंचने की उम्मीद कर रही है.

टमाटर पहुंचा 70 पार

जानकारी के मुताबिक सब्जियों के दाम कुछ इस तरह हैं

  • टमाटर 70-80 रुपये प्रति किलो
  • आलू 30-40 रुपये प्रति किलो
  • प्याज 35-45 रुपये प्रति किलो
  • बरबट्टी 60-70 रुपये प्रति किलो
  • गवार फली 60-70 रुपये प्रति किलो

सब्जी खरीदने आसपास के गांव जा रहे लोग

सामान्य दिनों की अपेक्षा सब्जियां फिलहाल दोगुने रेट में ही बिक रही है. इसी वजह से लोग ठेले वालों से सब्जी खरीदने से परहेज कर रहे हैं और लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करके आसपास के गांवों में स्थित बाड़ियों की ओर रूख कर रहे हैं. जहां ठीक दामों में उन्हें सब्जी उपलब्ध हो रहा है.

सब्जियां खराब होने की शिकायत

नगर पालिका खैरागढ़ ने 21 वार्डों में घूमकर सब्जी बेचने का आदेश जारी किया है. वहीं विक्रताओं का कहना है कि इसके कारण उन्हें नुकसान हो रहा है और उनकी सब्जियां भी खराब हो सकती है. यहीं वजह है कि विक्रताओं को मजबूरन बढ़े हुए दाम में सब्जी बेचना पड़ रहा है.

शहर का एक होटल संचालक पाया गया कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि शहर में एक होटल संचालक का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं लोगों को इसकी जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि सैंपल लेने के बाद भी दुकानदार होटल चलाता रहा और लोग वहां नाश्ता करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details