राजनांदगांव:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर के सब्जी बाजार को कुछ दिनों पहले शिफ्ट किया गया था. अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट करने के लिए पूर्व कलेक्टर ने गोल बाजार में कई बदलाव किए थे, लेकिन अब कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य का तबादला होने के बाद नगर निगम ने व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है.
राजनांदगांव नगर निगम के महापौर हेमा देशमुख के मुताबिक गोल बाजार में सब्जी पसरा लगाने वाले लोगों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है.
फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने की तैयारी पूरी
गोल बाजार के सब्जी व्यापारियों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने के लिए पूर्व कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य और महापौर हेमा देशमुख के बीच रार चल रही थी. संक्रमण को रोकने के लिए सब्जी पसरा व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से अलग-अलग जगह शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब महापौर ने फ्लाईओवर के नीचे सब्जी पसरा व्यापारियों को शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है.
नगर निगम प्रशासन ने कराई मार्किंग
नगर निगम के राजस्व अमले ने फ्लाईओवर के नीचे मार्किंग का काम शुरू कर दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से सब्जी पचरा व्यापारियों को यहां पर शिफ्ट किया जाएगा. फ्लाईओवर के नीचे तकरीबन 60 से 70 सब्जी व्यापारी आ सकते हैं, इस कारण नगर निगम ने मार्किंग कर सब्जी व्यापारियों को पसरा देने की तैयारी कर ली है.