राजनांदगांव:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया. वंदे भारत ट्रेन के राजनांदगांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. लोगों द्वारा ट्रेन के ऊपर फूल बरसाए गए और गाजे बाजे के साथ ट्रेन का लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी गणमान्य नागरिक सहित क्षेत्र वासी मौजूद रहे. वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर सभी शेष दिनों में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया और नागपुर के बीच चलेगी.
वंदे भारत ट्रेन को राजनांदगांव में मिला स्टॉपेज:रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. आज वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. नागपुर बिलासपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में अब यात्री सीधे सफर कर सकेंगे. ट्रेन के टाइम शेड्यूल को भी जारी किया गया है. वही वंदे भारत ट्रेन का राजनांदगांव में स्टॉपेज मिलने के बाद जिले के नागरिकों को भी ट्रेन की सुविधा मिलेगी. नौकरी पेशा, विद्यार्थी, नागरिकों को रायपुर बिलासपुर जाने में सुविधा मिलेगी.