छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में अब 24 घंटे कोरोना टेस्ट, टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर भी बढ़ाए गए

राजनांदगावं में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Rajnandgaon) की रफ्तार कम हुई है. जिले में औसतन हर दिन 250-300 कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने माइक्रो प्लानिंग तैयार कर ली है. प्लानिंग के तहत पहले जहां 24 घंटे टेस्टिंग के लिए व्यवस्था शुरू की गई. वहीं अब टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ा दिए गए हैं.

24 hours corona test in Rajnandgaon
राजनांदगांव में अब 24 घंटे कोरोना टेस्ट

By

Published : May 16, 2021, 6:58 PM IST

राजनांदगांव:जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने माइक्रो प्लानिंग तैयार की है. इस प्लानिंग के तहत जिले में अब 24 घंटे कोरोना टेस्ट की व्यवस्था शुरू की है. वही अब टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ा दिए हैं. जिला प्रशासन संक्रमण की पहचान कर लोगों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए एक और प्रयासरत है. वहीं दूसरी ओर संक्रमित नहीं हुए लोगों के टीकाकरण पर भी काफी जोर दे रहा है.

एपीएल कार्डधारी इन सेंटरों पर लगवाएं वैक्सीन

बता दें कि नगर निगम राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत कोरोना टीकाकरण के लिए विभिन्न केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर कोरोना टीकाकरण कराया जा सकता है. फ्रंटलाईन वर्कर का टीकाकरण नगर निगम राजनांदगांव में होगा. 18 से 44 साल के एपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण शासकीय कमला कॉलेज, शासकीय पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी स्कूल गौरव पथ, शासकीय उर्दू नगर निगम स्कूल, नंदई सामाजिक भवन और शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री मेें होगा.

पीएम मोदी से फोन पर चर्चा के दौरान वैक्सीन की कमी को दूर करने सीएम बघेल ने किया अनुरोध

अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारियों का इन संटरों पर होगा वैक्सीनेशन

18 से 44 साल के अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण शासकीय जिला चिकित्सालय बसंतपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखोली, शंकरपुर स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर में होगा. वहीं 45 साल से अधिक आयु वाले हितग्राहियों का टीकाकरण शासकीय जिला चिकित्सालय बसंतपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखोली, शंकरपुर स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, दिग्विजय स्टेडियम, स्टेशन पारा और शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री में होगा.

भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने डोनेट किया प्लाज्मा

प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी (CMHO Mithilesh Chaudhary) ने कहा कि लोगों को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तत्काल संक्रमण की जांच कराएं. वहीं दूसरी ओर लोग स्वस्थ होने पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण कराएं. जिससे कोरोना संक्रमण को दोनों ही तरीकों से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details