राजनांदगांव:जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने माइक्रो प्लानिंग तैयार की है. इस प्लानिंग के तहत जिले में अब 24 घंटे कोरोना टेस्ट की व्यवस्था शुरू की है. वही अब टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ा दिए हैं. जिला प्रशासन संक्रमण की पहचान कर लोगों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए एक और प्रयासरत है. वहीं दूसरी ओर संक्रमित नहीं हुए लोगों के टीकाकरण पर भी काफी जोर दे रहा है.
एपीएल कार्डधारी इन सेंटरों पर लगवाएं वैक्सीन
बता दें कि नगर निगम राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत कोरोना टीकाकरण के लिए विभिन्न केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर कोरोना टीकाकरण कराया जा सकता है. फ्रंटलाईन वर्कर का टीकाकरण नगर निगम राजनांदगांव में होगा. 18 से 44 साल के एपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण शासकीय कमला कॉलेज, शासकीय पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी स्कूल गौरव पथ, शासकीय उर्दू नगर निगम स्कूल, नंदई सामाजिक भवन और शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री मेें होगा.
पीएम मोदी से फोन पर चर्चा के दौरान वैक्सीन की कमी को दूर करने सीएम बघेल ने किया अनुरोध