खैरागढ़: कोरोना से बचाव के लिए संक्रमण की खतरनाक दूसरी लहर में बेहद कारगर साबित हो रहे कोविशील्ड व को-वैक्सिीन टीकाकरण अभियान में अब तेजी देखने को मिल रही हैं. स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका सहित ग्राम पंचायत का अमला अब पूरी जागरूकता के साथ टीकाकरण अभियान को गति दे रहा हैं. अब वार्डों में पहुंचकर लोगों को टीका लगाया जा रहा हैं. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े भी उत्साहवर्धक हैं.
60 फीसदी लोग हुए वैक्सीनेट
स्वास्थ्य विभाग को मिले लक्ष्य में अब तक लगभग 60 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका हैं. दूसरे चरण के लिए अब लोग भ्रम से बचकर उत्साह दिखा रहे हैं. इस दिशा में शनिवार को नगर के बड़े वार्डों में से एक गोकुल नगर में नगर पालिका व स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा वार्डवार शिविर लगाकर वार्डवासियों को कोरोना का वैक्सीन लगया जा रहा है. जिनकी उम्र 45 वर्ष से उपर की हैं, उन्ही को कोरोना का प्रथम डोज लगाया जा रहा है. दूसरी खुराक 43 दिन बाद लगाया जाएगा. इस दिशा में पहली खुराक का लक्ष्य लगभग 60 फीसदी के आसपास पहुंच गया हैं. टीकाकरण अभियान को लेकर ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी सतंजय ठाकुर ने बताया कि 25 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान 107 दिनों बाद लगातार अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं. टीकाकरण को लेकर बहुत से भ्रम और नकारात्मकता के बीच भी लोग अब जागरूकता दिखाते हुए वैक्सीनेशन करा रहे हैं.