राजनांदगांव :राजनांदगाव शहर के जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के 400 पद और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई. इस भर्ती में रजिस्ट्रेशन करने के लिए राजनांदगांव,खैरागढ़ और मोहला मानपुर जिले से युवक और युवतियां जिले के रोजगार कार्यालय आए थे. जहां सभी ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया.
सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर पद के लिए वैकेंसी, प्लेसमेंट कैंप में उमड़ी युवाओं की भीड़ - प्लेसमेंट कैंप
Vacancy for post of Security Guard and Supervisor राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया.जिला रोजगार कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर जैसे पदों के लिए वैकेंसी निकली थी.इस प्लेसमेंट कैंप में जिले के युवक और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सिक्योरिटी गार्ड के लिए 400 पद और सुपरवाइजर के लिए 50 पदों के लिए भर्ती ली गई.CG Jobs 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 22, 2023, 7:55 PM IST
किस पद में कितना वेतन ? :सिक्योरिटी गार्ड के लिए 14000 का वेतन रखा गया है.वहीं सुपरवाइजर के लिए 18000 रुपए का वेतन निर्धारित है. सिक्योरिटी गार्ड के लिए आठवीं क्लास में पास होना अनिवार्य है.जबकि सुपरवाइजर की पोस्ट के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है. इस वैकेंसी में हिस्सा लेने के लिए जिले भर के युवक युवतियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
हजारों की संख्या में हुए रजिस्ट्रेशन :प्लेसमेंट कैंप में हजारों की तादाद में युवक युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. केप्सटान सर्विस लिमिटेड ने 450 पदों के लिए ये भर्ती निकाली है.जिसमें हिस्सा लेने के लिए बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी. सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवक और युवतियों रजिस्ट्रेशन कराने जिला रोजगार कार्यालय पहुंचे. युवक युवती इस भर्ती को एक गोल्डन चांस के तौर पर देख रहे हैं. 450 पदों के लिए करीब 3 हजार से ज्यादा युवक युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होने के बाद भर्ती ली जाएगी.