राजनांदगांव: बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छुरिया का दौरा किया किया था. तब सीएम भूपेश ने लखोली में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था. जिसका प्रतीकात्मक तौर पर सोमवार को उद्घाटन किया गया. राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में कार्य जारी है. इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जरिये लोगों को कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
63 प्रकार की जांच हो सकेगी निशुल्क: राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि "बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छुरिया आगमन पर इसका उद्घाटन हो चुका था. लेकिन सोमवार को प्रतीकात्मक तौर पर इसकी शुरुआत की गई है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होंगी. इस स्वास्थ्य केंद्र में 63 प्रकार की जांच निशुल्क लोगों को मिलेंगी."