राजनांदगांव: केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा तीन दिवसीय राजनांदगांव दौरे पर हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन का काम सही ढंग से नहीं चल रहा है. लोगों को पेयजल और नल कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर केन्द्र की महती योजना की जानकारी भी केंद्रीय राज्य मंत्री ने (Bhanu Pratap Singh Verma inspected CSC centers in Rajnandgaon) ली.
केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा गरीबों को लाभ पहुंचा रही केन्द्रीय योजना: केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न योजना और अन्य योजना के तहत गरीबों को लाभ पहुंचा रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने शहर के लखोली सीएससी सेंटरों का भी निरीक्षण किया. पूरे प्रदेश में 34000 से अधिक सीएससी सेंटर हैं.
गरीबों को नहीं मिल रहा नल कनेक्शन:केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार करोड़ों रुपए जल जीवन मिशन योजना के तहत भेज रही है. उसके बावजूद भी जल जीवन मिशन का काम जिले में सही ढंग से नहीं चल रहा है. गरीब तबके के लोगों को नल कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. पेयजल की समस्या भी है. जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से कितना पैसा आया है. प्रधानमंत्री आवास योजना का काम पूरा क्यों नहीं हो रहा. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाती है और योजनाओं को चला रही है.
यह भी पढ़ें:राजनांदगांव दौरे पर केन्द्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, जिला पंचायत में ली बैठक
सीएससी सेंटर का काम अच्छे से चल रहा है:इस दौरान सीएससी सेंटर के राज्य प्रमुख ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 34 हजार से अधिक सीएससी सेंटर है. सीएससी सेंटर का काम अच्छा है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने आज राजनांदगांव शहर के सीएससी सेंटरों का निरीक्षण किया है और इनकी तारीफ की है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को हमारे सीएससी सेंटर में अच्छे से चलाया जाता है. लोगों को सुविधा दी जाती है.