राजनांदगांव: राजनांदगांव जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. कैदी को शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 17 जुलाई 2022 से चोरी का आरोप में यह जेल में बंद था.
यह भी पढ़ें:Accident in Korea Ramdaha Falls कोरिया के रमदहा जलप्रपात में छह लोग डूबे
क्या हुआ था:जानकारी के मुताबिक, विचाराधीन कैदी की सीने में दर्द (अटैक) की शिकायत पर शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बंदी सुबेलाल (52) की मौत हो गई. मीका बंदी चोरी के मामले में 17 जुलाई 2022 से राजनांदगांव जिला जेल में बंद था. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
राजनांदगांव जेल में दूसरा केस: बता दें कि बीते महीने भर में विचाराधीन बंदी की मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले भी कुछ दिन पहले एक विचारधीन बंदी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं पुलिस परिजनों को बुलाया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा.
कैदी को पड़ा दिल का दौड़ा: वहीं जेल अधीक्षक ने बताया कि "चोरी के आरोप में यह आरोपी जिला जेल में बंद था. अचानक उसकी तबियत दोपहर में खराब हुई और उसे दिल का दौरा पड़ा. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."