छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मदनपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना के 2 नए मामले मिलने से हड़कंप - Uncle-niece gets corona infected

खैरागढ़ के मदनपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से लिए गए सैंपल में एक ही परिवार के दो सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.संक्रमित मरीज में एक 6 साल की बच्ची है. वहीं अब खैरागढ़ तहसील में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है.

Corona positive found in Madanpur Quarantine Center
मदनपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिले कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 19, 2020, 10:18 PM IST

राजनांदगांव : जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चार कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद दो नए संक्रमित मरीज सामने आए है. खैरागढ़ के मदनपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से लिए गए सैंपल में चाचा-भतीजी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिले कोरोना संक्रमित

दोनों ही संक्रमित प्रवासी हैं, जो 13 जून को ही सूरत से मदनपुर पहुंचे थे. जिसे क्वॉरेंटाइन किया गया था. वही सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स रायपुर भेज दिया था. बता दें कि कोरोना संक्रमित बच्ची की उम्र महज 6 साल है.

परिवार के 6 सदस्यों का लिया था सैंपल
संक्रमित पाए गए चाचा-भतीजी अपने परिवार के साथ गुरुवार को ही सूरत से लौटे थे, जिन्हें परिवार समेत 13 जून से क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं 16 जून को 6 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से दो लोगों की जांच रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है, जबकि शेष चार लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें:-SPECIAL : कैंची चलाने की परमिशन, हजामत बनाने की इजाजत, फिर भी निराश हैं सैलून संचालक

रात को ही पहुंच गए गांव
कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमला आनन-फानन में रात में ही गांव पहुंचा. दोनों को पूरे ऐहतियात के साथ मेडिकल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों को इलाज जारी है. हालांकि दोनों मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, लेकिन रेड जोन से लौटने की वजह से सभी का सैंपल लिया गया था.

पढ़ें:-केंद्र के 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' में छत्तीसगढ़ का एक भी जिला शामिल नहीं, अमित ने जताई निराशा

ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा स्वास्थ्य अमला
कोरोना संक्रमित की खबर लगते ही खैरागढ़ बीएमओ डॉक्टर विवेक बिसेन, बीपीएम सतंजय ठाकुर सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे और संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई. राहत की बात यह है कि संक्रमितों को सूरत से गांव लौटने के फौरन बाद ही क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं खैरागढ़ में पहले सात एक्टिव केस थे, जिनमें से चार मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी दिया जा चुका है. लेकिन दो नए संक्रमित मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details