छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : युवक की मौत के आरोप में घुमका थाने के 2 सिपाही हुए सस्पेंड - राजनांदगांव

घुमका थाने में पदस्थ दो सिपाही सुरेंद्र रामटेके और किरण निषाद को हेमलाल की मौत के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.

युवक की मौत के आरोप में घुमका थाने के 2 सिपाही हुए सस्पेंड

By

Published : Sep 2, 2019, 12:00 AM IST

राजनांदगांव : पुलिस ने एक युवक की मौत के आरोप में घुमका थाने के दो सिपाही सुरेंद्र रामटेके और किरण निषाद को सस्पेंड कर दिया है.

युवक की मौत के आरोप में घुमका थाने के 2 सिपाही हुए सस्पेंड

बताया जा रहा है कि घुमका पुलिस की हिरासत में शनिवार को हटवा निवासी हेमलाल की मौत हो गई. आरोप है कि पुलिस ने हेमलाल को गांव के रसूखदार के कहने पर बिना किसी एफआईआर के दो सिपाही भेज कर थाना लाया था, जहां पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां हेमलाल की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया. इसके बाद इलाज के दौरान हेमलाल की मौत हो गई.

इस मामले में परिजनों का कहना है कि युवक पर अनावश्यक दबाव बनाया गया, जिसके चलते वह पुलिस के नाम से दहशत में आ गया था.
बता दें कि इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी. वहीं पुलिस की मौजूदगी में तहसीलदार ने हेमलाल की तलाशी लेकर कमरे को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details