राजनांदगांव:डोंगरगांव-अंबागढ़ चौकी के बीच कुमर्दा में बीती रात कार सवार एक खड़े ट्रक से टकरा गए. हादसे में दो युवा व्यवसायियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे गैंदाटोला के दो युवक देवेन्द्र देवांगन और तीरथ सोनी कार में सवार होकर घर जा रहे थे. इसी बीच कुमर्दा में सड़क किनारे धान से लोडेड ट्रक खड़ा था, जिससे कार टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में देवेन्द्र देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवा व्यवसायी तीरथ सोनी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक गैंदाटोला के कारोबारी हैं.