राजनांदगांव : खैरागढ़ थाने अंतर्गत ग्राम गढ़ाघाट में दो युवकों की कुएं में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खैरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गाड़ाघाट के 27 वर्षीय विजेंद्र सिंह के घर के कुएं में सांप गिर गया था, जिसे निकालने के लिए वह कुएं में उतरा ताकि कुएं के पानी में जहर न फैले. इस दौरान अचानक वह चक्कर खाकर कुंए में जा गिरा. इस बीच गांव के ही युवक द्वारिका कुमार ने विजेंद्र को देखा और उसे बचाने के लिए वह भी कुएं में उतरा, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर वह भी कुएं में जा गिरा और दोनों की मौत हो गई.