छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दो युवकों की मौत - राजनांदगांव

ग्राम गढ़ाघाट में कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है.

कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दो युवकों की मौत

By

Published : Sep 9, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 8:03 PM IST

राजनांदगांव : खैरागढ़ थाने अंतर्गत ग्राम गढ़ाघाट में दो युवकों की कुएं में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई

खैरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गाड़ाघाट के 27 वर्षीय विजेंद्र सिंह के घर के कुएं में सांप गिर गया था, जिसे निकालने के लिए वह कुएं में उतरा ताकि कुएं के पानी में जहर न फैले. इस दौरान अचानक वह चक्कर खाकर कुंए में जा गिरा. इस बीच गांव के ही युवक द्वारिका कुमार ने विजेंद्र को देखा और उसे बचाने के लिए वह भी कुएं में उतरा, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर वह भी कुएं में जा गिरा और दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें : जगदलपुर : JCC-J नेता की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पहुंचा सलाखों के पीछे

पीएम के लिए भेजा शव

मामले की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जहां काफी मशक्कत से दोनों शव को बाहर निकाला. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम दुर्ग से आ रही है. इसके बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Sep 9, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details