छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: चांदी और तांबे के सिक्के की चोरी, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार, एक फरार - दो चोर गिरफ्तार

डोंगरगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी-तांबे के सिक्के, एयरगन, एलईडी टीवी और बाइक बरामद की है.

two-people-arrested-for-theft-of-silver-and-copper-coins-in-rajnadgaon
डोंगरगढ़ में चांदी और तांबे के सिक्के की चोरी

By

Published : Aug 13, 2020, 3:29 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 10:02 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार है. आरोपियों ने सूने मकान से एयरगन, चांदी-तांबे के सिक्के, एलईडी टीवी समेत कई दस्तावेज चुरा लिए.

डोंगरगढ़ में चांदी और तांबे के सिक्के की चोरी

डोंगरगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में चांदी-तांबे के सिक्के, एयरगन, एलईडी टीवी समेत बाइक जब्त की है. पुलिस के मुताबिक जब्त सामानों की कीमत तकरीबन 80 हजार रुपए है. पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात में कुल चार आरोपी शामिल थे, जिसमें से 2 गिरफ्तार कर लिए गए हैं, एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

16 और 19 साल के हैं आरोपी

चार आरोपियों में से एक की उम्र 16 साल है. डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.

राजनांदगांव: ढाबा संचालक ने की दो युवकों की पिटाई, एक की हालत गंभीर

डोंगरगढ़ में चोरी के मामले में ज्यादातर नाबालिग पकड़े गए

बता दें कि डोंगरगढ़ में बीते कुछ वर्षों में चोरी की घटना सामने आती रही है. इसमें बहुत से आरोपी पुलिसिया कार्रवाई में पकड़े गए हैं. उसमें ज्यादातर नाबालिग पकड़े गए हैं.

Last Updated : Aug 13, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details