राजनांदगांव: डोंगरगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार है. आरोपियों ने सूने मकान से एयरगन, चांदी-तांबे के सिक्के, एलईडी टीवी समेत कई दस्तावेज चुरा लिए.
डोंगरगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में चांदी-तांबे के सिक्के, एयरगन, एलईडी टीवी समेत बाइक जब्त की है. पुलिस के मुताबिक जब्त सामानों की कीमत तकरीबन 80 हजार रुपए है. पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात में कुल चार आरोपी शामिल थे, जिसमें से 2 गिरफ्तार कर लिए गए हैं, एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
16 और 19 साल के हैं आरोपी