राजनांदगांव:डोंगरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पहली घटना करमरी गांव की है. जहां बीते 24 जून से लापता लक्की उर्फ नैतिक का शव गणेशखपरी रोड के किनारे मोतीनाला में तैरते मिला. मृतक के परिजनों के अनुसार लक्की मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग था.
परिजनों ने बताया कि लक्की 24 जून की शाम रोजाना की तरह घर के आस-पास खेल रहा था. अंधेरा होने तक उसके घर नहीं लौटने पर मृतक के परिजन सहित ग्रामवासियों ने दो दिनों तक खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, लेकिन गुरूवार देर शाम मृतक बालक का शव और उसका खिलौना साईफन में तैरता मिला. ग्रामीणों के अनुसार घटना स्थल के पास ही मृतक के दादा और बड़े पिताजी का घर है. जहां उसका नियमित आना जाना था.
पानी में डूबने से मौत होने की आशंका
24 जून को घटना स्थल पर गांव के पानी निकासी मार्ग में पानी का तेज बहाव था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई होगी. ग्रामीणों ने बताया कि लक्की बोल नहीं सकता था, जिसके कारण वह मदद की गुहार भी नहीं लगा सका. इस मामले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
जानवरों को मारने के लिए लगाए बिजली के तार में आने से दो युवकों की मौत