छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: जंगली सुअर ने किया हमला, दो पुरुष और एक बच्ची घायल - dongargarh news

डोंगरगांव के अरसीटोला गांव में देर शाम जंगली सूअर ने ग्रामीणों 2 पुरुष और एक बच्ची पर हमला कर दिया. जिसके बाद तीनों को राजनांदगांव रेफर कर दिया है.

wild pig Attack in rajnandgaon
जंगली सुअर ने किया हमला

By

Published : Aug 17, 2020, 12:03 PM IST

डोंगरगांव/राजनांदगांव:डोंगरगांव ब्लॉक के अरसीटोला गांव में देर शाम जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें 2 पुरुष और एक बच्ची घायल हो गई है.

जंगली सुअर ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक शाम साढ़े पांच बजे अरसीटोला गांव में एक बच्ची और एक ग्रामीण बोरिंग के पास थे. इसी दौरान झाड़ियों के पीछे से दो जंगली सूअरों ने हमला कर दिया. जिसमें घायल भीषम कुंजाम के दाहिने पैर और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. मौके पर जंगली सुअर ने 3 वर्षीय बच्ची गीतांजलि यादव को उठाकर पटक दिया. जिसे बचाते हुए श्यामचंद धनकर भी घायल हो गया.

पढ़ें- खूंटाघाट में तेज बहाव में फंसे शख्स को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

इस दौरान बच्ची गीतांजलि की जांघ में और श्यामचंद के पैर में जंगली सुअर के वार से घाव बन गया. फिलहाल तीनों घायलों को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 112 की मदद से इलाज के लिए पहुंचाया गया है, जहां से एक मरीज की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव रेफर किया गया है. वहीं बच्ची और एक घायल को प्राथमिक इलाज के बाद वेक्सीन के लिए तीनों को राजनांदगांव अस्पताल भेजा गया है. इधर वन विभाग ने मौके पर नियमानुसार तत्काल सहायता राशि प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details