राजनांदगांव: नक्सली इलाके में तलाशी के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने राजनांदगांव के बकरकट्टा, नवागांव के जंगलों से 15 किलो और 5 किलो के IED (improvised explosive device) बरामद किया है. जवान इलाके में सर्चिंग पर निकले थे.
ITBP के जवानों ने दो IED को किया डिफ्यूज
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. जवानों को इसमें सफलता भी मिल रही है. गुरुवार को जवानों ने राजनांदगांव जिले के बकरकट्टा, नवागांव के जंगलों से 15 किलो और 5 किलो का दो IED बरामद कर डिफ्यूज किया है.
Improvised explosive device
जवानों ने IED को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है. इस दौरान किसी भी जवान के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. सर्चिंग पर निकले सभी जवान सुरक्षित हैं. जवान नक्सलियों के इलाके में सर्चिंग पर निकले हैं.
Last Updated : Apr 1, 2021, 8:00 PM IST