पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इनोवा कार में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने ठाकुर टोला टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने कार से 33 पेटी गोवा में निर्मित शराब जब्त की है. शराब की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपियों की पहचान भिलाई निवासी हेमलाल साहू और विजय सहारे के रूप में हुई है.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कार के भीतर से एक नीली बत्ती भी बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नीली बत्ती का इस्तेमाल वे टोल प्लाजा पर चेकिंग से बचने के लिए करते थे.