छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांवः इस अनूठे तरीके से करते थे शराब तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा - ठाकुर टोला टोल प्लाजा

राजनांदगांवः जिला पुलिस बल ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 33 पेटी शराब के साथ एक इनोवा कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से जब्त की गई कार एक निजी पब्लिकेशन हाउस की बताई जा रही है.

लखन पटले

By

Published : Feb 13, 2019, 2:06 PM IST

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इनोवा कार में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने ठाकुर टोला टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने कार से 33 पेटी गोवा में निर्मित शराब जब्त की है. शराब की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपियों की पहचान भिलाई निवासी हेमलाल साहू और विजय सहारे के रूप में हुई है.

वीडियो

गाड़ी में मिली नीली बत्ती
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कार के भीतर से एक नीली बत्ती भी बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नीली बत्ती का इस्तेमाल वे टोल प्लाजा पर चेकिंग से बचने के लिए करते थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details