छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी MP से गिरफ्तार

राजनांदगांव में शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे कमाने का झांसा देकर 4,30,900 रुपये की धोखाधड़ी की है. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) शिकायत के बाद बसंतपुर थाना पुलिस (Basantpur Thana Police) ने कार्रवाई की है. इंदौर मध्य प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 8:33 PM IST

राजनांदगांव:बसंतपुर थाना पुलिस Basantpur Thana Police ने ऐसे ही एक मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे कमाने का झांसा देकर पीड़ित से धोखाधड़ी की थी. राजनांदगांव शहर के लालबाग हेमू कलाणी नगर निवासी संदीप कुमार से शेयर मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी की गई. उनके मोबाइल नंबर में जुलाई 2022 महीने में एक महिला ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन करके शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे कमाने का झांसा दिया. लुभावने वादा करके 4,30,900 की ऑनलाइन धोखाधड़ी की. जिसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की रिपोर्ट बसंतपुर थाना पुलिस ने दर्ज कराई थी.

बसंतपुर थाना पुलिस Basantpur Thana Police द्वारा टीम गठित कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी. तकनीकी साक्ष्यों की मदद से इंदौर मध्य प्रदेश पहुंचकर पुलिस की टीम ने आरोपी रवि कुमार (28) और सतीश सत्यनारायण यादव (40) साल को इंदौर मध्य प्रदेश से हिरासत में लेकर पूछताछ किया. आरोपियों से धोखाधड़ी की गई 43,09,00 की राशि खाते में सीज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:हसदेव नदी में बहे दोनों दोस्तों की मिली लाश, दो दिन पहले मनाने गए थे पिकनिक

आरोपी पीड़ित से अलग अलग तारीखों पर 7 8 किस्तों में ऑनलाइन माध्यम से पूरे पैसा जमा कराए थे. शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की थी. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा टीम बनाकर इंदौर मध्य प्रदेश पहुंच गए. दो आरोपियों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की जांच बसंतपुर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details