राजनांदगांव : शहर के बसंतपुर चौक के पास स्थित निर्माणाधीन तुलसी नर्सिंग होम की बिल्डिंग की छत अचानक गिर पड़ी. इस हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई. एक पुरुष मजदूर भी गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. मौके पर नगर निगम की रेस्क्यू टीम छत के मलबे को हटाने में लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक बिना इंजीनियर की देखरेख के निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा था. इसके कारण निर्माण में लापरवाही हुई और छत गिर पड़ी.
राजनांदगांव में हादसा : निर्माणाधीन तुलसी नर्सिंग होम की छत गिरी, 1 की मौत, 6 घायल - राजनांदगांव हादसा
राजनांदगांव में स्थित निर्माणाधीन तुलसी नर्सिंग होम की छत अचानक गिर पड़ी. इस हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है.
पढ़ें :केस डायरी नहीं मिलने पर हाईकोर्ट नाराज, डीजीपी डीएम अवस्थी को पेश होने के आदेश
घटनास्थल पर पहुंचीं महापौर
निर्माणाधीन अस्पताल भवन की छत गिरने की खबर मिलते ही नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख मौके पर पहुंचीं. उन्होंंने घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक एनओसी के अतिरिक्त निर्माण कार्य किया जा रहा था. इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम के अफसरों को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि रेस्क्यू टीम का काम अभी जारी है. रेस्क्यू खत्म होते ही पूरे मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.