राजनांदगांव:जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर डोंगरगांव ब्लॉक के तीन युवकों को खाद से भरे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, यह घटना शहर के पेट्रोल पंप के पास की है, जहां से पेट्रोल भरा कर युवक शहर की ओर निकल रहे थे. इस बीच ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हैं.
ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, दो की मौत
राजनांदगांव में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है.
पढ़ें- राजनांदगांव: 13 लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण
शहरवासियों में आक्रोश
पेट्रोल पंप के पास जिस स्थान पर घटना हुई है वहां पर अक्सर ट्रकों का जमवाड़ा लगा रखा रहता है. जिससे सर्विस रोड पूरी तरीके से जाम रहती है. शहर वासियों ने लगातार कई बार इस मामले को लेकर के पुलिस में शिकायत की है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. युवकों की मौत की खबर सुनते ही शहर वासियों में काफी आक्रोश की स्थिति है और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए वे मांग भी कर रहे हैं.