राजनांदगांव:डोंगरगढ़ के टिकरापारा वार्ड नंबर 3 निवासी रेलवे कर्मचारी विजय नेताम की खुदकुशी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक ने सुसाइड नोट में शहर के कई नामी लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसी से तंग आकर मृतक ने फांसी लगाकर सुसाइड की. पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. harassment of usurers
क्या है मामला: डोंगरगढ़ निवासी विजय नेताम ने बीते 5 अक्टूबर को अपने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के बाद एक सुसाइड नोट बरामद किया गया. परिजनों ने विजय नेताम की मृत्यु के लिए शहर के कुछ रसूखदार लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि "मृतक के पिता ने डोंगरगढ़ शहर के कुछ रसूखदार लोगों से कर्ज लिया था. जिसे वह उस समय से चुकाते आ रहे हैं."