छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगढ़ में सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की खुदकुशी, मामला दर्ज - डोंगरगढ़ के टिकरापारा वार्ड नंबर 3

harassment of usurers डोंगरगढ़ निवासी विजय नेताम से शहर के कुछ रसूखदार लोगों द्वारा मोटी रकम देकर प्रताड़ित करते हुए वसूली का मामला सामने आया है. जिससे मानसिक रूप से परेशान युवक ने सुसाइड कर ली. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Troubled youth commits suicide in Dongargarh
सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की खुदकुशी

By

Published : Oct 9, 2022, 9:40 PM IST

राजनांदगांव:डोंगरगढ़ के टिकरापारा वार्ड नंबर 3 निवासी रेलवे कर्मचारी विजय नेताम की खुदकुशी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक ने सुसाइड नोट में शहर के कई नामी लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसी से तंग आकर मृतक ने फांसी लगाकर सुसाइड की. पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. harassment of usurers

सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की खुदकुशी

क्या है मामला: डोंगरगढ़ निवासी विजय नेताम ने बीते 5 अक्टूबर को अपने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के बाद एक सुसाइड नोट बरामद किया गया. परिजनों ने विजय नेताम की मृत्यु के लिए शहर के कुछ रसूखदार लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि "मृतक के पिता ने डोंगरगढ़ शहर के कुछ रसूखदार लोगों से कर्ज लिया था. जिसे वह उस समय से चुकाते आ रहे हैं."

यह भी पढ़ें:राजनांदगांव में आरक्षण पर आदिवासी समाज और बीजेपी ने NH53 को किया चक्का जाम

सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज: मृतक के पिता की मृत्यु के बाद विजय नेताम भी उस कर्ज को चुका रहा था और मोटी ब्याज भी दे रहा था. पैसे को लेकर लगातार रसूखदारों द्वारा परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर विजय नेताम ने गुरुवार को घर के पास ही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details