राजनांदगांव:राजनांदगांव में साल 2009 में 12 जुलाई को मदनवाड़ा नक्सली हमला हुआ था. इस नक्सली हमले में तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे. मदनवाड़ा नक्सली हमले की बरसी पर मदनवाड़ा नक्सली हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. मदनवाड़ा कोरकोट्टी कांड की तेरहवीं बरसी पर वीर जवानों की याद में रक्षित आरक्षी केंद्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, विधायक छन्नी साहू, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर समेत पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस मौके पर शहीदों के परिजन भी यहां मौजूद थे.
मदनवाड़ा नक्सली हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि यूं हुआ था हादसा: बता दें कि 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के कोरकोट्टी-मदनवाड़ा इलाके में बड़ा नक्सली हमला हुआ था.जिसमें नक्सलियों ने एक साथ 29 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. वीर जवानों की शहादत को नमन करने के लिए आज रक्षित आरक्षी केंद्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पुलिस द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में परिजनों और समाज के वरिष्ठजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जवानों की शहादत को नमन किया.
यह भी पढ़ें:लाल आतंक से आजाद जिंदगी अच्छी: आत्मसमर्पित नक्सली
दी गई श्रद्धांजलि: इस दौरान सांसद सन्तोष पांडेय ने कहा, "12 जुलाई 2009 को मानपुर के मदनवाड़ा में हुई घटना में हमारे जवान शहीद हुए थे. इस घटना में तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे भी शहीद हुए थे. संस्कारधानी राजनांदगांव में हर साल 12 जुलाई को उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है". एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि "12 जुलाई 2009 में एसपी समेत 29 जवानों की दी गई शहादत अविस्मरणीय है. विनोद चौबे सर मेरे हमेशा से आदर्श रहे हैं.उनके द्वारा जो काम किया गया, उसी का नतीजा है कि नक्सली घटनाओं में काफी बदलाव आया है".
शहीदों के परिजन भी रहे मौजूद :12 जुलाई 2009 को शहीद हुए 29 जवानों को प्रतिवर्ष आज के दिन श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती है. साथ ही शहीदों के परिवारों की समस्या भी पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा सुलझाई जाती है. आज रक्षित आरक्षी केंद्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद के परिजन पुलिस के आला अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.