छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नम आंखों से शहादत को दी श्रद्धांजलि, याद किए गए शहीद वीके चौबे और 29 जवान - नक्सली

मदनवाड़ा के कोरकोट्टी में शहीद हुए एसपी वीके चौबे और 29 जवानों को पुलिस परिवार सहित शहीदों के परिजनों ने नम आखों से श्रद्धांजलि दी.

नम आंखों से शहादत को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 13, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 2:33 PM IST

राजनांदगांव:जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके मदनवाड़ा के कोरकोट्टी में शहीद हुए एसपी वीके चौबे और 29 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर DIG रतनलाल डांगी और आईजी हिमांशु गुप्ता ने शहीदों को सलामी देते हुए नक्सलियों से हर मोर्चे पर लोहा लेने की बात कही.

वीडियो

इस दौरान शहीद एसपी वीके चौबे को श्रद्धांजलि देने उनकी धर्मपत्नी रंजना चौबे भी पुलिस लाइन पहुंची थीं, जहां उन्होंने अमर शहीद जवान स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि 10 साल पहले 12 जुलाई सन 2009 के दिन कोरकोट्टी में एसपी वीके चौबे सहित 29 जवान नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. नक्सल घटना में शहीद हुए जवानों की शहादत को लोग आज भी याद करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी पुलिस लाइन में शहीद परिवारों के परिजन और पुलिस परिवार के लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

परिजनों की भर आई आंखें
श्रद्धांजलि सभा में जवानों की शहादत को याद कर वहां मौजूद सभी की आंखें भर आई. यहां मौजूद परिजन उस दिन को याद कर रोते हुए दिखाई दिए. शहीद परिवारों के परिजनों ने भी सामूहिक रूप से मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें: ETV भारत की खबर ने लौटाई सफाई कर्मियों की मुस्कान, मिला रुका हुआ वेतन

'चौबे के दिखाए रास्ते पर चलेंगे'
इस दौरान आईजी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि 'नक्सल घटना में शहीद हुए एसपी वीके चौबे और जवानों पर उन्हें गर्व है और उनके दिखाए हुए रास्ते पर हम हमेशा चलेंगे और नक्सलियों से लोहा लेने में कभी भी पीछे नहीं हटेगें.

पढ़ें: राजनांदगांव : जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल कैंप, भारी मात्रा में हथियार बरामद

'शहीद परिवार के साथ हूं'
इस दौरान शहीद वीके चौबे की पत्नी रंजना चौबे ने कहा कि 'उन्हें गर्व है और वे शहीद परिवारों के साथ हमेशा खड़ी हैं'. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस और परिवारों से अपील करते हुए कहा कि 'जल्द से जल्द नक्सलवाद की समस्या को वे मिलकर खत्म करेंगे'.

Last Updated : Jul 13, 2019, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details