राजनांदगांव:जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके मदनवाड़ा के कोरकोट्टी में शहीद हुए एसपी वीके चौबे और 29 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर DIG रतनलाल डांगी और आईजी हिमांशु गुप्ता ने शहीदों को सलामी देते हुए नक्सलियों से हर मोर्चे पर लोहा लेने की बात कही.
इस दौरान शहीद एसपी वीके चौबे को श्रद्धांजलि देने उनकी धर्मपत्नी रंजना चौबे भी पुलिस लाइन पहुंची थीं, जहां उन्होंने अमर शहीद जवान स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि 10 साल पहले 12 जुलाई सन 2009 के दिन कोरकोट्टी में एसपी वीके चौबे सहित 29 जवान नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. नक्सल घटना में शहीद हुए जवानों की शहादत को लोग आज भी याद करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी पुलिस लाइन में शहीद परिवारों के परिजन और पुलिस परिवार के लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
परिजनों की भर आई आंखें
श्रद्धांजलि सभा में जवानों की शहादत को याद कर वहां मौजूद सभी की आंखें भर आई. यहां मौजूद परिजन उस दिन को याद कर रोते हुए दिखाई दिए. शहीद परिवारों के परिजनों ने भी सामूहिक रूप से मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.