राजनांदगांव:रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने हावड़ा-मुम्बई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन और हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में पूरे दिन चलाने का फैसला लिया है. वर्तमान में यह ट्रेने सप्ताह में तीन दिन ही चल रही थी.
- रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गांड़ी क्रमांक 02810 हावड़-मुम्बई स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी.
- इसी प्रकार मुम्बई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से प्रतिदिन मुम्बई से चलेगी.
- गाड़ी क्रमांक 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से सप्ताह में प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी.
- गाड़ी क्रमांक 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से सप्ताह में प्रतिदिन अहमदाबाद से चलेगी.
- इन दोनों गाड़ियों का टाटानगर और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों में ठहराव दिया जा रहा है.
खुर्दा रोड-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 02974 खुर्दा रोड-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में 3 अक्टूबर से आंशिक परिवर्तन किया गया है. नई समय सारणी के अनुसार यह गाड़ी बडनेरा स्टेशन में सुबह 10.30 बजे पहुंचकर 10.33 बजे रवाना, अकोला 11.40 बजे पहुंचकर 11.45 बजे रवाना और भुसावल रेल्वे 14.00 बजे पहुंचकर 14.5 बजे रवाना होगी.