राजनांदगांव : टीवी,फ्रिज,वाशिंग मशीन,एसी,अलमारी, सोफा,पलंग सहित घरेलू उपयोगी वस्तुओं को बंफर छूट के साथ कम दाम में देने का झांसा देकर एक ट्रेडर्स ने लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की है. तुलसीपुर क्षेत्र में संचालित अमन ट्रेडर्स ऑर्डर सप्लायर ने सैकड़ों लोग से लाखों रुपए जमा करवा लिये. सभी को एक निश्चित तारीख पर सामान देने के लिए समय दिया गया.Traders cheated lakhs in Rajnandgaon
कैसे झांसे में आएं लोग :लगभग 1 माह पहले अमन ट्रेडर्स ने कुछ लोगों को सस्ते दर पर समान दिया . जिसके बाद यह बात लोगों तक पहुंची. सैकड़ों की संख्या में सामान लेने निवेश करने वाले अमन ट्रेडर्स के पास पहुंचे. किसी ने यहां 25 हजार रूपये जमा करवाकर सामान बुक कराया,तो किसी ने 10 हजार,किसी ने 7 हजार किसी ने 3 हजार रुपए तक जमा करके अपना मनचाहा सामान लेने की दिलचस्पी दिखाई. सैकड़ों निवेशकों ने यहां लाखों रुपए जमा किये. इन निवेशकों का कहना है कि '' दुकान संचालक ने उन्हें सम्मान दिखाया गया था. लेकिन यह सैंपल का सामान है कहकर उन्हें सामान नहीं दिया गया.निश्चित तारीख देकर सामान ले जाने की बात कहीं गई.जिससे झांसे में सभी आ गए.Aman Traders operator absconded by cheating
समान की रसीद देकर बनाया विश्वास :घरेलू उपयोगी सामान देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अमन ट्रेडर्स ने लोगों को झांसे में लेने के लिए उनके जमा पैसों की रसीद भी दी. जिस पर समान का उल्लेख भी किया गया. लोग इस फर्जीवाड़े को समझ नहीं पाए. कम दर पर सामान मिलने के झांसे में आकर उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी. इसी बीच एक-दो दिन से दुकान बंद रहने की जानकारी मिलने पर लोगों को फर्जीवाड़े का संदेह हुआ. शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग अमन ट्रेडर्स के सामने इकट्ठे हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने दुकान का ताला तोड़ दिया. फिर इसके बाद भीड़ ने शटर उठाकर दुकान के भीतर रखे मनचाहे सामान की जमकर लूट कर ली.