छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव प्रशासन के खिलाफ व्यापारी संघ ने किया बंद का ऐलान

राजनांदगांव में लॉकडाउन (Lockdown in Rajnandgaon) के दौरान दुकानों पर हो रही कार्रवाई से व्यापारियों में नाराजगी है. व्यापारी संघ ने इसके विरोध में प्रशासन के खिलाफ आज बंद का ऐलान किया है.

traders-association-announced-a-shutdown-against-the-rajnandgaon-administration
प्रशासन और व्यापारियों में झड़प

By

Published : May 14, 2021, 10:13 AM IST

Updated : May 14, 2021, 12:05 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव :लगातार लॉकडाउन से आम जनता जहां परेशान है तो वहीं व्यापारी वर्ग भी चिंतित है. कुछ समय की मिली छूट के बाद व्यापारी जैसे-तैसे व्यापार कर रहे थे. इस बीच स्थानीय प्रशासन लगातार जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है. ऐसी स्थिति में अब व्यापारी स्थानीय प्रशासन के विरोध में उतर आए हैं. गुरुवार को व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई. विवाद के बाद व्यापारियों ने शुक्रवार को पूरी तरह व्यापार बंद रखकर स्थानीय प्रशासन का विरोध करने की चेतावनी दी है.

प्रशासन और व्यापारियों के बीच विवाद

व्यापारियों का कहना है कि शहर में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दुकाने संचालित हो रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई ना कोई कारण बताकर लगातार व्यापारियों पर कार्रवाई कर रहा है. कई व्यापारियों की दुकानें सील की गई है तो कई का चालान काटा गया है. व्यापारी प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों का बुरा हाल है. हर व्यापारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है बावजूद प्रशासनिक अफसर लगातार चालान की कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में छोटे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए शुक्रवार को व्यापार बंद करने की चेतावनी भी दी है.

राजनांदगांव में लॉकडाउन छूट का फायदा उठाकर भीड़ जमा करने वाले व्यापारियों पर होगी कार्रवाई

अफसरों और व्यापारियों के बीच हुई बहस

व्यापारी संघ ने एकजुट होकर तहसीलदार, सीएमओ और पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली और आगे सहयोग की अपेक्षा नहीं रखने की बात कही. एक किराना व्यापारी के दुकान को सील करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को व्यापारियों की एकजुटता और विरोध के बाद बैरंग लौटना पड़ा.व्यापरियों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन और राजस्व का अमला लॉकडाउन को लेकर केवल दुकानदारों पर कार्रवाई कर उन्हें परेशान कर रहे हैं. जबकि कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए डोंगरगांव के व्यापारी उन्हें सहयोग कर रहे हैं. इससे पहले भी पुराने बस स्टैण्ड के एक चप्पल-जूता दुकान को प्रशासन ने सील किया, जिसे लेकर व्यवसायी ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि प्रतिदिन मुख्य मार्ग में अनेक फुटकर व्यवसायी चप्पल जूते के दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं, जिन्हें अधिकारियों ने खुली छूट दे रखी है और आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

व्यापारियों ने लगाया अफसरों पर शांति भंग करने का आरोप

शहर के व्यापारियों ने अफसरों पर शहर की शांति भंग करने का आरोप लगाया है. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी संक्रमण फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई पान-गुटखा से लेकर होटल तक संचालित किया जा रहा है. लेकिन प्रशासनिक अफसरों का ऐसे व्यापारियों की ओर ध्यान ही नहीं है. बल्कि किराना और जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने वाले व्यापारियों पर जबरदस्ती अवसर कार्रवाई कर रहे हैं.

विरोध में शुक्रवार को बंद रहेंगी सभी दुकानें

व्यापारी संघ ने अब प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में व्यापारी संघ ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई थी. बैठक में प्रशासन के खिलाफ शुक्रवार को सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला किया है.

Last Updated : May 14, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details