राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने शहर में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है. कलेक्टर टी के वर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें स्पष्ट तौर से निर्देश दिया गया कि टोटल लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दूध की दुकानों को ही खोले जाने की छूट मिली है.
कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जहां साफ-सफाई से लेकर पेयजल, भोजन और अन्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किया जाएगा, ताकि संक्रमण की दर को कम किया जा सके.
लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन करें, ताकि वह भी संक्रमण से बच सकें. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इस बात का अधिकारी विशेष ध्यान रखें. बता दें कि शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसी स्थिति में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. जिला प्रशासन ने दोनों ही मामलों में कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को ऐसे मामलों में फौरन कार्रवाई करने को कहा है.