राजनांदगांव:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन रोजाना अलग-अलग तरीके अपना रहा है. लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सामानों की दुकानों को सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक खोलने की छूट दी गई है. लेकिन अब इस छूट में भी कटौती की जा रही है. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने रविवार को आदेश जारी कर हर सोमवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने के आदेश जारी किए हैं.
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने आदेश जारी कर कहा है कि मेडिकल अस्पताल और शासकीय कार्यालयों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान पूरी तरीके से बंद रहेंगे. रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की दुकानों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. यह आदेश हर सोमवार को लागू होगा.