छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भरकापारा और लालबाग इलाके से हटा टोटल लॉकडाउन का प्रतिबंध

25 मार्च को आदेश जारी कर भरकापारा और लालबाग एरिया को पूरी तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया था, लेकिन मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण टोटल लॉडाउन हटा दिया गया है.

tota lock down remove
भरकापारा और लालबाग इलाके से हटा टोटल लॉकडाउन

By

Published : Apr 6, 2020, 4:32 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने के साथ ही अब भरकापारा और लालबाग इलाके में टोटल लॉकडाउन हटा दिया गया है. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि टोटल लॉकडाउन हटा दिया गया है, लेकिन शहर में लागू लॉकडाउन के नियम इन इलाकों में भी लागू रहेंगे. मतलब साफ है कि सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए अब इन दोनों इलाकों के लोगों को भी छूट मिलेगी.

भरकापारा और लालबाग क्षेत्र के कोरोना पॉजीटिव और संदिग्ध की वर्तमान रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन दोनों मोहल्लों से टोटल लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हालांकि 14 अप्रैल तक घोषित सम्पूर्ण लॉक डाउन का नियम सम्पूर्ण जिले और राजनांदगांव नगर में भी लागू रहेगा.

बता दें कि पूर्व में कोरोना पाजीटिव पाए जाने के कारण 25 मार्च को आदेश जारी कर भरकापारा एवम लालबाग एरिया को पूरी तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details