राजनांदगांव:हाथरस में युवती के साथ हुए कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के नेतृत्व में ये रैली निकाली गई. इस रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़िता के लिए इंसाफ के नारे लगाने के बजाय कांग्रेस नेता जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे.
युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली पढ़ें- सड़क पर कांग्रेस: राजनीतिक लड़ाई में जमकर उड़ी नियम-कानून के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
शहर युवक कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से मशाल रैली निकाली गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए शहर में मशाल रैली निकाली और जमकर योगी सरकार को कोसा. इस बीच सभी कार्यकर्ता स्थानीय कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. मीडिया को देखकर जितेंद्र मुदलियार ने अपने समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन समर्थक गाहे-बगाहे लगातार उनके समर्थन में नारे लगाते रहे.
राजनांदगांव में मशाल रैली हाथरस दुष्कर्म के विरोध में शहर में हुई इस मशाल रैली पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग इसे केवल राजनीतिक स्टंट मान रहे हैं. जिस तरीके से प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई थी, उससे साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि स्थानीय कांग्रेसी नेता अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं. इस बीच यह भी खबर मिली कि कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ सर्किट हाउस में भी मंत्रणा की है, लेकिन पूरे कार्यक्रम के दौरान मुदलियार गुट के समर्थकों ने भीड़ जुटाई और चारों ओर से युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को घेरे रखा.
महापौर और मुदलियार गुट आमने-सामने लंबे समय से कांग्रेस के बीच आपसी गुटबाजी देखने को मिल रही है, लेकिन अब ये गुटबाजी चरम पर पहुंच चुकी है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस नेता के दौरे के दौरान एक तरफ महापौर गुट ने युवाओं की बड़ी भीड़ जुटाकर प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी ताकत दिखाई, तो दूसरी ओर कांग्रेस भवन में मुदलियार गुट के समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रैली में अपनी ताकत दिखाई. प्रदर्शन के दौरान पूरा मामला खींचतान से ही जुड़ा रहा.