राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ राजगामी संपदा की ओर से कराए जा रहे अखिल भारतीय सर्वेश्वर दास स्मृति हॉकी प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं. दूसरे राज्य से आए खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक कला से रू-ब-रू कराने के लिए छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. लोक कला के इस मंच में प्रदेश के लोक कलाकार अनुज शर्मा और स्वर कोकिला कविता वासनिक ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी.
राजनांदगांव: सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति - rajnandgaon rajgami cultural program
राजगामी संपदा की ओर से आयोजित अखिल भारतीय सर्वेश्वर दास स्मृति हॉकी प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं. इन खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से रू-ब-रू कराने जिले में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.
![राजनांदगांव: सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति hockey competition rajnandgaon 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6173331-thumbnail-3x2-jk.jpg)
खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया. राजगामी संपदा ने इस आयोजन के जरिए लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से रू-ब-रू कराते हुए छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश के अन्य भागों में भी फैलाने का प्रयास किया है. राजगामी संपदा के हॉकी स्पर्धा में देश के 20 राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं.
प्रचार-प्रसार करना उद्देश्य
आयोजन को लेकर राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक का कहना है कि, 'छत्तीसगढ़ के माटी कि अपनी ही संस्कृति है. इस संस्कृति को देशभर से आए लोगों के बीच रखना और इसका प्रचार प्रसार करना ही राजगामी का उद्देश्य है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है.