राजनांदगांव: डोंगरगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. गांव तक आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं इन ग्रामीणों में इतनी सतर्कता है कि लोगों को बिना तहकीकात के गांव के अंदर न ही गांव से बाहर जाने देते हैं. ग्रामीण इलाके से गुजरने वाले लोगों को चौकीदारों के सामने परीक्षा देने पड़ती है, जिसके बाद ही लोग आ जा सकते हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की आहट तोतलभर्री बॉर्डर पर आते ही गांवों को सील कर दिया गया है. इलाके में कहीं कांटे तो कहीं बैरियर लगाकर सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाके कई गांवों में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां सड़कों पर तैनात पहरेदारों के परीक्षा को बिना पार किए गांव में प्रवेश नहीं कर सकते, न ही अंदर से बाहर जा सकते हैं. सड़कों पर तैनात पहरेदारों के कुछ इस तरह से सवाल होते हैं. गांव के किसी व्यक्ति को जानते हो या नहीं, उस ग्रामीण से कुछ काम हो तो ही आप जा सकते हो, अगर सवालों के जवाब नहीं बताए तो आगे नहीं जा सकते. इलाके में लिखा है कि महामारी के कारण बाहरी प्रवासियों को गांव में आना वर्जित है.