राजनांदगांव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया गया है. जिले में यह लॉकडाउन 4 सितंबर की शाम से लागू किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन में सिर्फ दूध डेयरी को 3 घंटे खोलने के लिए छूट दी गई थी, लेकिन इस छूट का फायदा उठाते हुए शहर के तीन डेयरी संचालक दुकानदारी कर रहे थे. जिस पर शनिवार को शहर के अन्नपूर्णा डेयरी, सुरभि डेयरी और दूधसागर डेयरी पर तहसीलदार रमेश मौर्य ने कार्रवाई की है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने 4 सितंबर से शहर में लॉकडाउन लगाया है. इस लॉकडाउन में दूध का कारोबार करने वाले व्यापारियों को छूट दी गई है, लेकिन सिर्फ 3 घंटे के अंदर ही अपना कारोबार करना है. ऐसी स्थिति में व्यापारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लगातार अपनी दुकानें खोलकर व्यापार कर रहे हैं. जिला प्रशासन को इस बात की खबर लगते ही टीम शहर के डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के तीन डेयरी संचालकों की दुकानें सील की है.
जारी रहेगी कार्रवाई
कलेक्टर टीके वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में लोगों को नियमों का पालन करना जरूरी है. क्योंकि कोरोना का संक्रमण शहर में लगातार फैल रहा है. ऐसी स्थिति में अगर लोगों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा, तो स्थिति खराब हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि निर्धारित समय के अंदर ही वे अपना व्यवसाय करें.