छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - पुलिस की नौकरी के नाम पर ठगी को अंजाम

पुलिस विभाग में उच्च अधिकारियों से पहचान होने की बात कहकर आरोपी ने 3 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

three lakh fraud in name of getting police job
पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख की ठगी

By

Published : Feb 18, 2020, 7:21 AM IST

राजनांदगांव: पुलिस की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से पहचान होने का झांसा देकर नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी की है.

सोनी थाना अंतर्गत आने वाले गांव ककरेल में ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ककरेल निवासी रामजी साहू ने सोमनी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव में रहने वाले सुंदरलाल महिलांग ने पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 6 लाख रुपए की मांग की थी. जिसमें से 3 लाख रुपए उन्होंने उसे दिए थे.

पुलिस की भर्ती प्रक्रिया के फिजिकल टेस्ट में रामजी साहू फेल हो गया. इसके बाद भी आरोपी. उसे झांसे में रखकर लगातार गुमराह करता रहा. प्रार्थी को शक होने पर उसने इस मामले की शिकायत सोमनी पुलिस से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details