राजनांदगांव:जिले केदेवादा स्थित उड़ता पंजाब ढाबा संचालक के बेटे को किडनैप करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है, लेकिन इस मामले में तकरीबन चार आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस केस को लेकर पुलिस अब भी कुछ कहने से मना कर रही है. फिलहाल पुलिस को अब तक इस केस से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है.
ढाबा संचालक के बेटे को किडनैप करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देवादा गांव स्थित उड़ता पंजाब ढाबा के संचालक बलजीत सिंह के नाबालिग बेटे का अपहरण कर लिया गया था. मामले में तकरीबन 7 आरोपियों के शामिल होने का अंदेशा है. जानकारी के मुताबिक पूरा मामला आईपीएल के सट्टे के लेनदेन से जुड़ा है. अपहरण के बाद आरोपियों ने नाबालिग के परिजनों से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी, लेकिन इसके बाद अचानक बिना फिरौती की रकम लिए ही नाबालिग को छोड़ दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लल्लू को भिलाई से, चंदन कुमार को बिहार से और रिंकू तिवारी को रीवा से गिरफ्तार किया है. पढ़ें:राजनांदगांव: कारोबारी का अपहृत बेटा नागपुर से सकुशल बरामद
फरार आरोपी जल्द किए जाएंगे गिरफ्तार
इस केस में SP डी श्रवण का कहना है कि पूरा मामला आईपीएल सट्टे से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर नाबालिग का अपहरण किया गया था. SP ने बताया कि किडनैप किए गए नाबालिग के पिता बुकी के रूप में काम करते थे. वहीं रकम सही समय पर नहीं लौटाने के कारण उनके बेटे को अगवा किया गया था. SP ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, बाकी बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.